जानिए भारत में किस राज्य का किसान सबसे ज़्यादा अमीर है ?

0
942

सबसे अमीर किसान देश में किस राज्य का है. यह जानना जरुरी है. हमारे देश के किसान कमाई के मामले में विदेशी किसानों की बराबरी तो नहीं करते हैं, लेकिन भारत के किसान मेहनत करने के मामले में अन्य देशों के किसानों के मकाबले कई आगे हैं. खेती की कम जानकारी, उन्नत्त बीजों के आभाव और विपणन की उचित व्यवस्था न होने के बावजूद भी हमारे अन्नदाता हमारी दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने में मदद करते हैं. उनकी बदौलत ही भारत एक कृषि प्रधान देश (agricultural country) है. हमारे देश में किसानों की तुलना शरहद पर देश की रक्षा के लिए जान नौछावर करने वाले जवानों से की जाती है. हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर किसान और सैनिक को बराबरी का दर्ज़ा दिया था. विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां एक किसान प्रधानमंत्री बनकर देश चलाता है. चौधरी चरण सिंह इसका एक उदाहरण हैं.

सबसे अमीर किसान पंजाब का है

देश में सबसे ज़्यादा आमदनी वाले किसान पंजाब राज्य से आते हैं. पंजाब का किसान सबसे अमीर है यहाँ के किसान देश के अन्य राज्यों की तुलना में कई गुना ज़्यादा कमाते हैं. पंजाब का किसान सालाना औसतन 2,16,708 रुपए कमाता है. यहाँ का किसान प्रति माह 18 हज़ार रुपए से ज़्यादा कमाता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा का किसान सबसे अमीर है. यहाँ का किसान की सालाना आय 1,73,208 रुपए है.

जम्मू और कश्मीर का किसान भी कमाई में पीछे नहीं

जम्मू और कश्मीर का किसान भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है. यहाँ का किसान पंजाब और हरियाणा के बाद सबसे ज़्यादा अमीर है. कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर का किसान है. यहाँ के किसान की सालाना आय लगभग 1,52,196 रुपए के क़रीब है. यहाँ का किसान भी प्रति माह लगभग 13 हज़ार रुपए तक कमा लेता है.

कमाई के मामले में बिहार का किसान सबसे पीछे

बिहार का किसान देश का सबसे गरीब किसान है. यहाँ का किसान सबसे गरीब है. यदि हम सबसे कम आय वाले किसानों के राज्यों की बात करें तो पहले नंबर पर बिहार का नाम आता है. यहाँ औसतन किसान सालाना मात्र लगभग 42,684 रुपए ही कमा पता है. यहाँ का किसान मात्र 4 हज़ार रुपए महिना कमाता है. इसकी वजह कुछ भी हो यहाँ का किसान बाकि राज्यों के किसान से ज़्यादा मेहनत करने के बाद भी बहुत कम कमा पता है.

सबसे अधिक आय वाले राज्यों के किसान

राज्य आय
पंजाब 2,15,708
हरियाणा 1,73,208
जम्मू-कश्मीर 1,52,196
केरला 1,42,668
कर्नाटक 1,05,984
गुजरात 95,112
महाराष्ट्र 88,620
राजस्थान 88,188
तमिलनाडु 83,760

सबसे कम आय वाले राज्यों के किसान

बिहार 42,684
पश्चिम बंगाल 47,760
झारखण्ड56,652
उत्तर प्रदेश 58,944
उड़ीसा 59,712

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here