किसान भाई फसल बीमा बिहार (Fasal Bima Bihar) का ऐसे लें लाभ

0
654

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको फसल बीमा बिहार (Fasal Bima Bihar) के बारे में बतायेंगे. सरकार ने फसल बीमा के तहत बिहार राज्य फसल सहायता योजना को शुरू किया है. दोस्तों आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ लेने के कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. आप सभी लोग इस योजना का लाभ घर बैठे ले सकते हैं. अक्सर सही जानकारी न मिल पाने के कारण किसान भाईयों को साइबर कैफ़े जाना पड़ता है, जिससे उनका काफी वक़्त और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं. इतना करने के बावजूद भी किसान भाई Fasal Bima Bihar का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं. इस लेख का मकसद ही किसान भाइयों को डिजिटल तौर पर सशक्त बनाना है, जिससे किसान भाई Bihar rajya fasal sahayata yojana 2021 से जुड़ी जानकारी खुद भर सकें.

फसल बीमा बिहार|Fasal Bima Bihar|Bihar rajya fasal sahayata yojana 2021

किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी बिहार राज्य फसल सहायता योजना शुरू की है. फसल बीमा बिहार(Fasal Bima Bihar) राज्य के किसानों को फसल क्षति होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है. यह योजना प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा या ओले से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद करती है. इसके तहत राज्य सरकार द्वारा एक से 20% फसल को नुकसान होने पर 7500 रुपये और 20% से अधिक नुकसान होने पर 10,000 रुपये दिए जाते हैं. ये सभी राशि प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दी जाती है. यह रकम राज्य सरकार डीबीटी के तहत सीधे किसानों के खाते में ट्रान्सफर करती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि किसान को इसके लिए किसी भी प्रकार का प्रीमियम नहीं चुकाना होता है.

Fasal Bima Bihar in Highlight
योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना
लाभार्थी बिहार के किसान
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
विभाग सहकारिता
ऑफिसियल वेबसाइट https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/
आवेदन आरंभ तिथि शुरू हो चुकी है
आवेदन की अंतिम तिथि कोई अंमित तिथि नहीं है

राज्य सरकार द्वारा किन-किन फसलों की जाएगी भरपाई

Bihar Fasal Yojana के तहत किसान भाइयों को हर फसल में मुवावजा नहीं प्रदान किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा फसलों की एक सूची तैयार की गयी है. उन्हीं फसलों को नुकसान होने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी.

गेहूं तथा मक्काराज्य के 38 जिलों
चनासभी जिलों
चने17 जिलों में भरपाई की जाएगी
मसूर35 जिलों में भरपाई की जाएगी
अरहर22 जिलों में भरपाई
ईख(गन्ना)16 जिलों में भरपाई
राई और सरसोंसभी जिलों
प्याज14 जिलों
आलू 15 जिलों
फसल बीमा योजना बिहार |Fasal Bima Yojana Bihar

बिहार फसल सहायता योजना 2021 के तहत बिहार के किसानों को फसल नुकसान होने पर धनराशि दी जाती है. इसके लिए किसानों को किसी भी प्रकार का कोई प्रीमियम नहीं भरना होता है. इसका लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को ऑनलाइन आवेदन भरना होता है. किसानों को रबी से लेकर खरीफ यहां तक कि जायद की फसल के लिए भी क्लेम करना होता है. जो भी इच्छुक किसान भाई हैं वो इस Bihar Fasal Sahayata Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के दस्तावेज़
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र जोकि एक एमबी से कम होना चाहिए
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र जोकि 400 केबी से कम होना चाहिए
  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • बैंक की भी अनिवार्य है
  • खेती की ज़मीन के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Fasal bima yojana bihar online registration

  • सबसे पहले  बिहार राज्य फसल सहायता योजना की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाना होगा या क्लिक करना होगा.
  • फिर विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज  खुलेगा.
  • तत पश्चात आधार है या नहीं के विकल्प दिखाई देगा और आधार होने पर आधार वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आधार के हाँ वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर पूछा जायेगा और उससे भरे.
  • आधार नंबर भरने के बाद और नाम भरें, फिर सबमिट करें.
बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर

इस योजना में किसी भी प्रकार समस्या होने पर किसान भाई हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. नंबर और ई-मेल के ज़रिये किसान भाई अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं.

  • Helpline Number- 18003456290
  • Email Id- kisanreghelp@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here