सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसी के चलते सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत भी की थी. Pm Kisan Saman Nidhi योजना उन्हीं में से एक है.अच्छी फसल के माध्यम से किसान भाइयों को हम लाभार्थी स्टेटस (pm kisan beneficiary status) चेक करना सिखाएंगे. अक्सर किसान भाई सम्मान निधि के फॉर्म भरने की पूर्ण जानकारी न होने के कारण गलतियां कर बैठते हैं, जिस कारण सम्मान निधि की राशि नहीं कर पाते हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि लाभार्थी स्टेटस(pm kisan beneficiary status) चेक करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
Table of Contents
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है | What is Kisan Samman Nidhi Yojana
यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इसके तहत किसानों को दो हज़ार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. यह राशि केंद्र सरकार सीधे किसानों के खातों में ट्रान्सफर करती है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए किसानों को खुद को किसान पोर्टल पर रजिस्टर कराना होता है. इस योजना के तहत अभी तक सरकार 7 किस्तें किसानों के खातों में भेज चुकी है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस योजना की 8वीं क़िस्त होली से पहले किसानों के खातों आ सकती है.
लाभार्थी स्टेटस |pm kisan beneficiary status
किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने के बाद स्टेटस जानना भी ज़रूरी है. किसान भाई केवल 6 स्टेप्स में pm kisan beneficiary status जान सकते हैं. उसके लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें.
- pm kisan beneficiary status आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है.
- किसान भाइयों को इसके लिए pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट खुलने के बाद फार्मर कार्नर पर जाना होगा
- तत पश्चात् किसान भाइयों को लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा
- किसान भाई अपना राज्य, ज़िला, उप-ज़िला, ब्लॉक और गांव के बारे जानकारी को भरें
- इसके बाद किसान भाई Get Click के आप्शन पर जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं
सम्मान निधि के लिए हेल्पलाइन नंबर | Helpline number for Kisan samman nidhi
सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए अन्य कई टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं, ताकि यदि किसी के खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए हों या क्रेडिट होने में देर हो रही हो, वे यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसान भाई pm kisan beneficiary status की जानकारी भी इन नंबर से ले सकते हैं.
- PMKSN टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- kisan samman nidhi लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- kisan samman की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109