नारियल कोपरा| कोपरा का एमएसपी| MSP of Coconut Copra| Copra Price| Copra MSP in 2021| कोपरा किसान | कोपरा क्या है|
दोस्तों, किसान हो या आम नागरिक सभी को नारियल कोपरा क्या है ? यह जानना ज़रूरी है. सरकार समय-समय पर कोपरा के एमएसपी में बढ़ोतरी करती रहती है. केंद्र की मोदी सरकार ने नारियल कोपरा के एमएसपी को बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय 27 जवनरी 2021 को कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. दोस्तों यदि आप नारियल कोपरा का एमएसपी से जुड़ी हर जानकारी को जानना चाहते हैं तो achhifasal.com के लेख को अंत तक पढ़े. इस लेख में आपको नारियल कोपरा के एमएसपी, कोपरा क्या है, और इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है आदि के बारे में बताया जाएगा.
Table of Contents
कोपरा क्या है ? (What is copra)
नारियल के सूखे भाग को कहते हैं, जिसे आमतौर पर गरी या गोला के नाम से जानना जाता है. इसे एक ख़ास प्रक्रिया के बाद ही नारियल से प्राप्त किया जा सकता है.
कोपरा का इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल हमारे घरों में अलग-अलग तौर पर किया जाता है. घरों में कोपरा का इस्तेमाल खीर बनाने, हलवा बनाने और ड्राई फ्रूट के तौर पर किया है. कोपरा का उपयोग देश के कई हिस्सों में पूजा हवन-समाग्री में भी किया जाता है.
Copra एमएसपी 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें केंद्र सरकार ने नारियल कोपरा के एमएसपी में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. सरकार ने कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 375 रुपये का इजाफ़ा किया है. यह 2020 में 9960 रुपये प्रति क्विंटल था अब 2021 के सीजन के लिए 10335 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. कैबिनेट ने गोल कोपरा के एमएसपी में भी 300 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह 2020 में 10300 रुपये प्रति क्विंटल था और 2021 सीजन के लिए 10600 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
उत्पादन के अखिल भारतीय औसत लागत की तुलना में पिसाई वाले कोपरे के लिए 51.87 प्रतिशत और गोल कोपरे के लिए 55.76 प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्ति सुनिश्चित करते हैं. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) तथा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) नारियल उत्पादक राज्यों में मूल्य समर्थन परिचालन के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों की भूमिका निभाती रहेंगी. देश में नारियल के बागान का क्षेत्र 20.82 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रति हेक्टेयर औसतन 11,505 नारियल का उत्पादन होता है.
फसल | वर्ष 2020 | वर्ष 2021 |
कोपरा | 9960 | 10335 |
गोल कोपरा | 10300 | 10600 |