आसान भाषा में PM Kisan samman Nidhi योजना के बारे में जानें सबकुछ

0
295

पीएम किसान | PM Kisan | PM kisan Yojana | पीएम किसान सम्मान निधि | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi| PM Kisan Portal | PM Kisan Scheme |PMkisan.gov.in |पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट ऑनलाइन चेक | किसान सम्मान निधि योजना पैसा रिफंड| Who is not eligible for PM Kisan Samman Nidhi|PM Kisan Rejected List 2021|PM kisan app ko downlaod kaise kare|Pm kisan samman nidhi|kisan samman nidhi|wwww|pm kisan beneficiary status|PM Kisan Samman|Pm kisan Saman Nidhi|kisan panjikaran khoje|PMKSN|Pm kisan samman nidhi scheme|kisan samman nidhi|kisan samman

किसानों की आय दुगना करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना को शुरू किया था. इसके तहत किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है. Achhifasal.com के इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में कई जानकारियां देंगे. जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है, इसका लाभ कौन-कौन ले सकता है, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट-2021 आदि शामिल हैं. आपसे अनुरोध है कि इस योजना के बारे में सबकुछ जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

Table of Contents

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है  ?

Pm kisan samman nidhi केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. जो छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करती है. इसके तहत जिन किसानों के पास 2 हक्टेयर या 4.9 एकड़ से कम भूमि है उन्हें 2000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं. यह राशि केंद्र सरकार डीबीटी के तहत किसानों के खाते में भेजीती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य क्या है ?
  • Pm kisan samman nidhi योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है
  • इसके तहत किसानों की वित्तीय ज़रूरतों को भी पूरा किया जाता है
  • ये छोटे और सीमान्त किसानों को उनके निवेश और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करने का काम करती है
  • यह योजना किसानों को साहूकारों के चुंगल में फसने से बचाती है जिससे उनके कृषि कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहे
  • यह योजना किसानों की कृषि पद्धितियों के आधुनिकरण में सहायता करने का काम भी करती है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई ? |When did Pm kisan samman nidhi yojana start

इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 दिसम्बर 2018 को लागू किया गया. इस योजना की पहली किस्त किसानों के खाते में दिसम्बर 2018 से मार्च 2019 के बीच भेजी गई.

भूमिहीन किसानों को भी मिलेगा लाभ| PM Kisan samman nidhi Latest Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी 2021 को असम का एकदिवसीय दौरा किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने असम के शिवसागर ज़िले में 1.6 लाख भूमिहीन मूल निवासियों को पट्टे बांटे थे.इसके बाद इन लोगों को ज़मीन का आधिकारिक हक़ मिल जाएगा. इसके बाद इन किसानों को केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इन किसानों को पीएम किसान(PM Kisan) योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.

पीएम किसान योजना (Pm Kisan samman nidhi) की विशेषतायें

योजना का नाम PM-KISAN YOJANA
योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लॉन्च की तारीख 24 फ़रवरी 2019
मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
पीएम किसान के अंतर्गत आवेदन की शर्तें| Terms of Registration under pm kisan samman nidhi

Pm kisan samman nidhi के तहत पंजीकरण कराने के लिए कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है

  1. यदि कोई व्यक्ति पेशे से डॉक्टर, इंजीनियर, अथवा वकील है और साथ में खेती करता है तो वह इसका हक़दार नहीं होगा
  2. केंद्र और राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारी इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं
  3. केंद्र और राज्य सरकार से दस हज़ार रुपये की पेंशन प्राप्त करने के वाले लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं
  4. इनकम टैक्स जमा करने वाले लोग भी इस योजना के लाभों से वंचित रहेंगे
  5. किसी सैविधानिक पद पर रह चुका किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है
पीएम किसान स्कीम की पात्रता|eligibity for PM Kisan Samman Nidhi
  • खेती योग्य भूमि वाले किसान परिवार पीएम किसान स्कीम(PM kisan samman Nidhi) के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • जिनके पास पास 2 हक्टेयर या 4.9 एकड़ से कम भूमि है वो आवेदन कर सकते हैं
  • शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के किसान पीएम किसान स्कीम(PM kisan samman Nidhi)  के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • छोटे और सीमान्त किसान परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
होली से पहले मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं क़िस्त

इस बार केंद्र सरकार होली के त्योहार से पहले ही किसान सम्मान निधि की 8वीं क़िस्त भेज सकती है. सहायता राशि के तौर पर किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि भेजी जाएगी. PM Kisan Yojana से 12 मार्च 2021 तक कुल 11.71 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना के पात्र किसानों का नाम हटाने की शुरुआत भी कर दी है. अब इस योजना का लाभ हक़दार किसान ही ले पाएंगे.

देश के कितने किसानों को पीएम किसान का लाभ होगा ? |How many farmers has benefited

पीएम किसान योजना का लाभ देश के 11.25 करोड़ छोटे व सीमान्त किसानों को होगा. केंद्र सरकार इस योजना के तहत 75,000 करोड़ रुपये किसान खातों में डीबीटी के तहत डालेगी. प्रत्येक चार महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी.

क़िस्त किसान
पहली किस्त10.26 करोड़ किसानों को
दूसरी किस्त9.89 करोड़ किसानों को
तीसरी किस्त9.00 करोड़ किसानों को
चौथी किस्त7.73 करोड़ किसानों को
पांचवीं किस्त6.48 करोड़ किसानों को
छठीं किस्त3.77 करोड़ किसानों को
अब तक कितनी किस्ते भेजी जा चुकी हैं ?|How many instalment govt has transferred

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसनों के खाते में 7 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.

क़िस्त महीना
पहली किस्त1 दिसम्बर 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच  
दूसरी किस्त1 अप्रैल 2019 से 31 जुलाई 2019 के बीच  
तीसरी किस्त1 अगस्त 2019 से 30 नवम्बर 2019 के बीच
चौथी किस्त1 दिसम्बर 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच
छठी किस्त1 अगस्त 2020 से 30 नवम्बर 2020 के बीच
सातवीं किस्त1 दिसम्बर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त अप्रैल में किसानों के खातों में भेजी जाएगी.
किसान पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत किन गलतियों को न करें

अक्सर किसान पीएम किसान निधि योजना के लिए आवेदन करते वक़्त बहुत छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका पैसा अटक जाता है. किसान निम्नलिखित गलतियों को न करें.

  1. आवेदन में लिखा नाम और आधार का नाम एक होना आवश्यक है, नाम मेल ना खाने पर पैसे अटक जायेंगे.
  2. बैंक अकाउंट नंबर भरते वक़्त यदि आपका नाम आवेदन में भरे गए नाम से मेल नहीं खाता है  तो आपके पैसे अटक सकता है
  3. बैंक आईएफएससी कोड ग़लत डालने पर भी किसानों के पैसे कटक सकते हैं
  4. कई बार किसान आधार नंबर ग़लत डाल देते हैं जिससे भी किसानों के पैसे अटक जाते हैं
पीएम किसान निधि योजना कैसे चेक करें  ?| How to check Pm Kisan Nidhi
  • पीएम किसान निधि योजना की नई सूची किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है
  • किसान भाइयों को सबसे पहले किसान को  pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर वेबसाइट खुलने के बाद फार्मर कार्नर पर जाना होगा
  • तत पश्चात् किसान भाइयों को लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • किसान भाई अपना राज्य, ज़िला, उप-ज़िला, ब्लॉक और गांव के बारे जानकारी को भरें
  • इसके बाद  किसान भाई Get Click के आप्शन पर जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अब पश्चिम बंगाल में भी होगी लागू| New update in Pm kisan Nidhi yojana 2021

इस योजना का लाभ अब पश्चिम बंगाल के किसानों को भी मिलेगा. पहले यहां के किसान इस योजना के लाभ से वंचित थे. यहां केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना PM Kisan अन्य राज्यों के मुक़ाबले काफ़ी विभिन्न है. यहां केंद्र की तरफ़ से भेजा गया पीएम किसान का पैसा सीधे किसानों के खातों में नहीं जाता बल्कि केंद्र सरकार पहले रकम को राज्य सरकार के खाते में ट्रान्सफर करती है और फिर राज्य की सरकार पीएम किसान की धनराशि को किसानों के बैंक खातों में भेजती है.

आवेदन करने का पहला तरीका|Kisan samman Registration Process

किसान भाई Pm kisan samman nidhi का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले नोडल ऑफिसर से मिलें. नोडल ऑफिसर को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. किसान भाई अपने क्षेत्र के लेखपाल और पटवारी से भी आवेदन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. किसान भाई किसान जनसेवा केंद्र जाकर भी योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.

कैसे होता है रजिस्ट्रेशन|How to Register

अब पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा, अब एक नया पेज खुल जाएगा.

खुलने के बाद किसान भाई फार्मर वाले कार्नर पर जाएं

तत पश्चात् किसान भाई ख़ुद को रजिस्टर्ड कराने के लिए पहले( New Farmer Registration ) बॉक्स में क्लिक करें

  • फिर किसान भाई बॉक्स में आधार कार्ड नंबर, राज्य और कैप्चा इमेज को डाले दें
  • इस तरह किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण के लिए ज़रूरी कागजात ( Important Documents for PM Kisan)

-पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन होगा.
-आधार कार्ड देना सबके लिए जरूरी है.
-अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी.
-2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी.
-रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा

पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट- 2021(PM Kisan Rejected List 2021)

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 7वीं किस्त भेजी जा रही है. यह क़िस्त किसानों के खातों में 31 मार्च 2021 तक भेजी जाएगी. कुछ गड़बड़ी और ग़लत तरीके की वजह से किसानों के खातों में पैसा जाने से रोक दिया गया है. कई बार ऐसा भी हुआ कि सरकार ने पैसा भेजने के बाद भी सरकार ने पैसा काट लिया है. सरकार ने कई किसानों के आवेदन भी स्तगित कर दिए हैं.

PM Kisan Yojana ki Reject list 2021 kaise dekhe
  • सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद किसान भाई Dashboard पर जाएं
  • इसके बाद नए पेज में विलेज डेसबोर्ड ओपन हो जाएगा

किसान भाई अपने राज्य, ज़िले और गांव की जानकारी भरने के बाद Show वाले बटन पर क्लिक करें

इसके बाद किसान भाई रिजेक्टेड लिस्ट में क्लिक करें और अपना नाम चेक करें

खाते में पैसा ना आने पर शिकायत किस से करें ? |Complaint for Pm Kisan Nidhi Yojana

पीएम किसान योजना की 7वीं क़िस्त रिलीज़ हो चुकी है. इसके बाद भी अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | PM KIsan Helpline Number

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए अन्य कई टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं, ताकि यदि किसी के खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए हों या क्रेडिट होने में देर हो रही हो, वे यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

  • PMKSN टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • kisan samman nidhi लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • kisan samman की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
pm kisan samman nidhi ऐप को कैसे डाउनलोड करें |How to download PM Kisan App
  • सबसे पहले किसान भाई एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए
  • वहां सर्च बार में जाकर किसान भाई PM kisan टाइप करें
  • नीचे ऐप लिस्ट खुल जाएगी और पीएम किसान की ऐप को डाउनलोड कर लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here