e district Uttarakhand|ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड | e district Uk| ई डिस्ट्रिक्ट यूके | e-district Uk| uk e district|uttarakhand e district| उत्तराखंड ई डिस्ट्रिक्ट| Online Birth certificate for uttarakhand| death certificate uttarakhand online|https://edistrict.uk.gov.in
दोस्तों यदि आप उत्तराखंड में रहते हैं, तो आपको कई प्रकार के दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है. जिसमें स्थायी निवास, चरित्र प्रमाण,हैसियत,आय, जाति, उत्तरजीवी, पर्वतीय, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र,जन्म प्रमाण-पत्र और मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि शामिल हैं. आपको अब इन दस्तावेज़ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूत नहीं है. आप अपने सारे काम https://edistrict.uk.gov.in/ पोर्टल के ज़रिये पूरे कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से e district Uk द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे बतायेंगे और उनका लाभ कैसे ले सकते हैं.
Table of Contents
Uttarakhand E District का संक्षिप्त विवरण
नाम | उत्तराखंड ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल |
अधिकारिक वेबसाइट | https://edistrict.uk.gov.in/ |
सेवाएं | स्थायी निवास, चरित्र प्रमाण,हैसियत,आय, जाति, उत्तरजीवी, पर्वतीय, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र,जन्म प्रमाण-पत्र और मृत्यु प्रमाण-पत्र |
सम्पर्क | https://edistrict.uk.gov.in/ |
Uttarakhand E District का उद्देश्य
ई डिस्ट्रिक्ट यूके स्टेट मिशन मोड परियोजना है, जो ई गवर्नेंस योजना के तहत चलाई जा रही है. इस पोर्टल का उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओं को कम्पयूटरीकरण करना है. आसन शब्दों में कहें तो, जरुरी दस्तावेज़ को इंटरनेट की मदद से उपलब्ध करना है. जिससे सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाले व्यक्ति के समय की बचत हो और उसे बिना कही जाये ही आसानी दस्तावेज़ उपलब्ध हो जायें.
E District Uttarakhand के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
https://edistrict.uk.gov.in/ पोर्टल के तहत लगभग सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं.
- स्थायी निवास
- चरित्र प्रमाण
- हैसियत या आय
- जाति
- उत्तरजीवी
- पर्वतीय
- स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण-पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- नया परिवार जोड़ना
- परिवार को पृथक करना
- परिवार संसोधन
- विकलांग
- विधवा
- वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण हेतु विकलांग पेंशन
- विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन
- आपदा संबंधित मुआवजा
- खाद्य लाइसेंस
E District Uk के उपयोगकर्ता
ये सुविधा प्रदेशवासियों और बाह्य लोगों को उत्तराखंड सरकार द्वारा दी जा रही है. सरकार द्वारा दी जा रही यह सुविधा काफी लाभदायक है. इसके जरिये प्रदेशवासियों का वक़्त और पैसा की बचत हो रही है. इसके जरिये उन्हें घर बैठे ही सभी प्रमाण पत्र हासिल करने का माध्यम मिल रहा है . इसके कुल उपयोगकर्ता इस प्रकार हैं.
अतिथि उपयोगकर्ता | 1858748 |
बाह्य उपयोगकर्ता | 115719 |
सी.एस.सी उपयोगकर्ता | 7964 |
ई-डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता | 11315 |
E District UK पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
E District Uttarakhand पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है. आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- इसके के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.uk.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलते ही आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा. जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है.
- रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करते ही दो सब मेनू दिखाई देंगे, जिसमें आपको आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
इसके बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको इन सभी बॉक्स को भरना होगा.
- Name of applicant
- Mobile number
- Address of applicant
- District
- Tehsil
- Mail Id
- captcha
E District User Log In
- e district user log in के लिए पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुल जाने के बाद log in के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
- ऊपर दी गयी सभी जानकारी को भरकर आप Log In कर सकते हैं.
E District UK Digital Locker
- ई डिस्ट्रिक्ट यूके, डिजिटल लॉकर की सुविधा भी देता है. जिसमें आप अपने सारे दस्तावेज़ो को सुरक्षित रख सकते हैं.
- इसके लिए आपको पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए बॉक्स को भरना होगा.
E District Uttarakhand Mobile App
उत्तराखंड सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की मोबाइल ऐप भी बनाई हुई है. इससे अप लोग प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके माध्यम से आपको कई सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.