रबी की फसल किसे कहते हैं आसान भाषा में जानें|Rabi ki fasal kise kahate hain

0
5235

Rabi Crops In Hindi, rabi ki fasal ke naam in hindi,रबी की फसल, Rabi Crops in hindi, Rabi ki fasal किसे कहते हैं, Rabi crop Definition in hindi, Rabi ki fasal ki परिभाषा,when Rabi crops are sown in hindi,रबी की फसल कब उगाई जाती है, when rabi crops are harvested in Hindi, Rabi ki fasal कब काटी जाती है, Rabi aur kharif ki fasal me antar, Rabi ki fasal के उदाहरण, Rabi Crops Examples, रबी की फसल में उगने वाले खरपतवार, rabi ki fasal me ugane wale kharpatwaro ke naam

दोस्तों, आपको अच्छी फसल के इस लेख के माध्यम से Rabi ki fasal के बारे में जानकारी देंगे. इस लेख में आपको Rabi ki fasal के बारे में सबकुछ जानने को मिलेगा. जिसमें Rabi ki fasal परिभाषा, ये फसल कब बोई और काटी जाती है और रबी-खरीफ की फसल में अंतर आदि शामिल है. आपसे अनुरोध है कि रबी के बारे सबकुछ जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

रबी की फसल किसे कहते है ( What is rabi fasal in hindi)

सर्दी से लेकर वर्षा ऋतू के बीच में उगाई जाने वाली फसलों को रबी की फसल के नाम से जाना जाता है.रबी की फसलों की बुआई आमतौर पर अक्टूबर से नवंबर के महीने में की जाती है. इन फसलों की कटाई मार्च से अप्रैल के बीच होती है. रबी की फसलों को उगाने के लिए कम तापमान तथा पकते समय खुश्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है. इन फसलों को सर्दी की फसलों के रूप में भी जाना जाता है.

रबी की फसल कब बोई जाती है (when Rabi crops are sown in hindi)

rabi crops को उगाने के लिए कम तापमान की आवश्यकता होती है. जिस कारण इनकी बुआई आमतौर पर शीत ऋतू यानी कि अक्टूबर से नवंबर के महीने के बीच में की जाती है.

when rabi crop is harvested in hindi

रबी की फसल को पकते समय खुश्क वातावरण की जरूरत होती है. इसलिए फसल की कटाई मार्च से अप्रैल के महीने के बीच में की जाती है.

रबी और खरीफ की फसल में अंतर ( Difference between Rabi or Kharif fasal in Hindi)

भारतीय कृषि क्षेत्र में रबी और खरीफ़ की फ़सलों को प्रमुख फसलें माना जाता है. इन दोनों ही फ़सलों को साल में अलग-अलग सीजन में उगाया और कटा जाता है.Rabi ki fasalकी बुआई अक्टूबर से नवंबर के बीच में जाती है. इन फ़सलों की कटाई मार्च से अप्रैल के बीच में की जाती है. खरीफ की फसल की बुआई अप्रैल से जुलाई के बीच की जाती है. इन फ़सलों की कटाई अक्टूबर से नवम्बर तक की जाती है.

रबी की फसल के उदाहरण( Rabi crops name in hindi)

  • गेंहू
  • जौ
  • जई
  • तोरिया (लाही)
  • राई
  • पीली सरसों
  • अलसी
  • कुसुम
  • मक्का
  • चना
  • मटर
  • मसूर
  • राजमा
  • बरसीम
  • मशरूम
  • आलू

रबी की में खरपतवार के नाम

देशभर में रबी की फसल के सीजन में सबसे ज़्यादा गेंहू की फसल को बोया जाता है और सीजन की सभी फसलों को उगने और बढ़ने के लिए लगभग एक ही प्रकार के मौसम की ज़रूरत होती है. इसी कारण इस सीजन में सभी फ़सलों में लगभग एक ही प्रकार की खरपतवार पनपती है. अक्सर इस सीजन में दो प्रकार की खरपतवार को फसलों में पनपता हुआ देखा गया है. इसमें पहली खरपतवार चौड़ी पत्तियों वाली है जिनके नाम बथुआ, सेंजी, दूधी, कासनी, जंगली पालक अकरी, जंगली मटर, कृष्णनील, सत्यानाषी हिरनखुरी हैं. रबी की फसलों के बीच दूसरे प्रकार की खरपतवार भी उगती है, जिसे चौड़ी पत्तियों वाली खरपतवार कहा जाता है. इसमें मोथा, कांस, जंगली जई, चिरैया बाजरा एवं अन्य घासें शामिल हैं.

दोस्तों, रबी की फसल से जुड़ी जानकारी आप लोगों को कैसी लगी कमेंट कर के ज़रूर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here