किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि(Pm Kisan Yojana) योजना को शुरू किया था. इसके तहत किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है. Achhifasal.com के इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Pm Kisan Yojana) योजना के बारे में कई जानकारियां देंगे. जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है, इसका लाभ कौन-कौन ले सकता है, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पी. आपसे अनुरोध है कि इस योजना के बारे में सबकुछ जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.
Table of Contents
पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan yojana) योजना क्या है ?
kisan samman nidhi केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इसके तहत जिन किसानों के पास 2 हक्टेयर या 4.9 एकड़ से कम भूमि है उन्हें 2000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं. यह राशि केंद्र सरकार द्वारा सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है.
पीएम किसान सम्मान निधि( pm kisan yojana) योजना का उद्देश्य क्या है ?
- पीएम kisan samman nidhi योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद पहुंचना है
- इसका उद्देश्य किसानों की वित्तीय ज़रूरतों को भी पूरा करना है
- ये छोटे और सीमान्त किसानों को उनके निवेश और अन्य ज़रूरतों को सुनिश्चित करने में मदद करती है
- यह योजना किसानों को साहूकारों के चुंगल में फसने से बचाती है जिससे उनके कृषि कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहे
- यह योजना किसानों की कृषि पद्धितियों के आधुनिकरण में सहायता करती है
भूमिहीन किसानों को भी मिलेगा लाभ( kisan samman nidhi Latest Update)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी 2021 को असम का एकदिवसीय दौरा किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने असम के शिवसागर ज़िले में 1.6 लाख भूमिहीन मूल निवासियों को पट्टे बांटे थे.इसके बाद इन लोगों को ज़मीन का आधिकारिक हक़ मिल जाएगा. इसके बाद इन किसानों को केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इन किसानों को पीएम किसान(PM Kisan) योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
पीएम किसान योजना (Pm Kisan Yojana) की विशेषतायें
योजना का नाम | PM-KISAN YOJANA |
योजना का पूरा नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
लॉन्च की तारीख | 24 फ़रवरी 2019 |
मंत्रालय | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
होली के बाद मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं क़िस्त
इस बार केंद्र सरकार होली के त्योहार के बाद किसान सम्मान निधि की 8वीं क़िस्त भेज सकती है. सहायता राशि के तौर पर किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि भेजी जाएगी. Kisan samman nidhi से 12 मार्च 2021 तक कुल 11.71 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना के पात्र किसानों का नाम हटाने की शुरुआत भी कर दी है. अब इस योजना का लाभ हक़दार किसान ही ले पाएंगे.
आवेदन करने का पहला तरीका(Kisan samman Registration Process)
किसान भाई Pm kisan samman nidhi का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले नोडल ऑफिसर से मिलें. नोडल ऑफिसर को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. किसान भाई अपने क्षेत्र के लेखपाल और पटवारी से भी आवेदन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. किसान भाई किसान जनसेवा केंद्र जाकर भी योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
कैसे होता है रजिस्ट्रेशन( How to Register)
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
- नया पेज खुलने के बाद किसान भाई फार्मर कार्नर पर जायें.
- इसके बाद किसान भाई Beneficiary List पर क्लिक करें.
- फिर एक नया पेज खिलेगा जिसमें राज्य, ज़िला, ब्लॉक और गांव का पता भर दें.
- तत पश्चात् किसान भाई Get Report पर क्लिक करें
निष्कर्ष
PM Kisan Yojana योजना का लाभ उठा किसान तरक्की की तरफ बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ देश का हर किसान उठा रहा है.