Meri fasal Mera Byora हरियाणा|Meri Fasal Mera Byora online Portal|मेरी फसल मेरा ऑनलाइन पंजीकरण |how to check meri fasal mera byora registration|Meri fasal Mera bura|Download Meri Fasal Mera Byora Online Application Form PDF| Fasal Haryana| FasalHry.in|Meri fasal Mera| मेरी फसल मेरा|Meri Fasal Mera Byora Registration
दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आपको हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना Meri fasal Mera Byora के बारे में समस्त जानकारी मुहैया होगी. मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया था. ये योजना हरियाणा और आसपास के राज्यों के किसान भाइयों के लिए है. Achhifasal.com के माध्यम से आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा से जुड़ी निम्न जानकारियां हासिल होंगी. जैसे कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है, योजना का लाभ कैसे लें, योजना का उद्देश्य क्या है, Meri Fasal Mera Byora Registration कैसे करें, इसकी पात्रता क्या है आदि के बारे में बताया जाएगा. आपसे अनुरोध है कि योजना के बारे में सबकुछ जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
Table of Contents
Meri Fasal Mera Byora
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना को हरियाणा के 10वें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना को 5 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था. इसके अंतर्गत किसान भाई मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल सम्बन्धी सभी सूचनाएं अपलोड कर सकते हैं. पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करने के बाद किसान भाइयों को खेती-किसानी से जुड़ी राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसमें किसान अपनी ज़मीन का ब्यौरा देता है और इसी आधार पर उसकी फसल उपज की कीमत तय होती है. इसका लाभ लेने के लिए किसानों को योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के किसानों को एक ही स्थान पर सभी जानकारी हासिल होंगी.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन के लिए अब परिवार पहचान-पत्र ज़रूरी
खट्टर सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फ़सलों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार पहचान-पत्र अनिवार्य कर दिया है. यह, सरकार की मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत साल 2021 की सबसे बड़ी और नई घोषणा है. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फ़सलों के लिए 16 जनवरी 2021 से पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं. किसानों द्वारा अपने कृषि प्रोडक्ट्स को मंडी में बेचने के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. किसान भाई इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद ही कृषि या बागवानी विभाग से संबधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के ज़रिये भी कराया जा सकता है.
Meri Fasal Mera ब्यौरा 2021
सरकारी योजना का नाम | मेरी फसल मेरा ब्यौरा, हरियाणा |
शरू की गई | हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर |
विभाग | किसान एंव कृषि मंत्रालय हरियाणा |
उद्धेश्य | फसल और किसान का पंजीकरण (Kisan Panjikaran) |
लाभार्थी (beneficiary) | राज्य के किसान भाई |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.fasalhry.in/ |
meri fasal mera byora last date for registration | 7 April 2021 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
खट्टर सरकार ने 11 जनवरी 2021 से कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. कोई भी किसान भाई यदि हरियाणा सरकार की स्कीम के तहत कृषि यत्रों पर अनुदान चाहता है तो उसे अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. यह साल 2020-21 में फसल अवशेष प्रबन्धन एवं अन्य स्कीमों के तहत कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करा चुके किसान और जिनका पंजीकरण किसी कारण छूट गया था, दोनों के लिए अनिवार्य है.
किसान भाई पंजीकरण कराने के लिए जल्द से जल्द मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर जाए और पंजीकरण कराए. पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. यदि कोई किसान फसल और कृषि यंत्रों का पंजीकरण कराने के उपरांत सम्बंधित कागजात कार्यकाल में जमा कराने में असमर्थ होता है तो उसका अनुदान केस निरस्त माना जाएगा. इसके बाद कोई भी दावा मान्य नहीं होगा.
हरियाण सरकार ने तय किए 2021 रबी फसलों के दाम
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की मौजूदगी में रबी की फ़सलों के दाम सुनिश्चित किए गए. हरियाणा सरकार ₹1975 प्रति क्विंटल के एमएसपी पर 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदेगी. खट्टर सरकार ₹4650 प्रति क्विंटल एमएसपी पर आठ लाख मैट्रिक टन सरसों, ₹5100 प्रति क्विंटल एमएसपी पर सरकार 11 हजार मैट्रिक टन चना और ₹5885 प्रति क्विंटल एमएसपी पर खट्टर सरकार 17 हजार मैट्रिक टन सूरजमुखी खरीदेगी. हरियाणा सरकार ने गेंहू खरीदने के लिए 389 मंडियां, सरसों के लिए 71, चने के लिए 11 और सूरजमुखी के लिए 8 मंडियों की स्थापना की योजना भी बनाई है.
फसल | दाम |
गेंहू | ₹1975 प्रति क्विंटल के एमएसपी |
सरसों | ₹4650 प्रति क्विंटल एमएसपी |
चना | ₹5100 प्रति क्विंटल एमएसपी |
सूरजमुखी | ₹5885 प्रति क्विंटल एमएसपी |
Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration 2021
राज्य के जो भी लाभार्थी अपनी फ़सलों, खेत का ब्यौरा और किसान पंजीकरण करना चाहते हैं वो योजना की ऑफिसियल वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाकर करा सकते हैं. Haryana Meri Fasal Mera Byora 2021 के लिए हरियाण सरकार ने ऑनलाइन आवेदन स्वीकारने शुरू कर दिए हैं. मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल के तहत किसानों को लाभ दिए जाते हैं और ये लाभ हरियाणा सरकार सीधे लाभार्थियों को देती है. राज्य सरकार ने किसानों को पंजीकरण करने का एक मौक़ा और दिया है. राज्य के जिन भी किसान भाइयों का रजिस्ट्रेशन रह गया था वो आने वाले 5 और 6 अप्रैल को पुनः पंजीकरण करवा सकते हैं.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को एक स्थान पर कृषि संबधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. जिसमें खेत और फसल का ब्यौरा, किसान और फसल का पंजीकरण शामिल है. इसके ज़रिये किसानों की समस्याओं का निवारण भी संभव है. इसका मकसद किसानों को खाद्य ,बीज ,ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी भी समय पर उपलब्ध करवाना है. इस प्लेटफार्म के ज़रिये किसानों को फसल की बिजाई-कटाई के समय व मंडी सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता प्रदान करना भी इसका एक उद्देश्य है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2021 से लाभ या फ़ायदा
- प्राकृतिक आपदाओं से फसल को क्षति होने पर मुआवजा मिलेगा
- किसानों को एकीकृत प्लेटफार्म प्रदान करना जहां समस्या और सुविधा दोनों का समाधान हो सके
- किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी
- खाद्य, बीज, ऋण और कृषि उपकरण पर सब्सिडी मिलेगी
- कृषि संबधित सभी जानकारियां एक ही स्थान पर प्राप्त होगी
- मंडी सम्बंधित जानकारियां प्राप्त होंगी
Meri Fasal Mera Byora 2021 का लाभ लेने के लिए पात्रता और ज़रूरी दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए
- परिवार पहचान-पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- ज़मीन के कागज़ात
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर देख कर भरना होगा
पंजीकरण से सम्बंधित ज़रूरी बातें
- आधार संख्या में 12 अंक होने अनिवार्य
- मोबाइल नंबर 10 नंबर का होना अनिवार्य
- पंजीकरण सम्बंधित जानकारी SMS द्वारा प्राप्त होगी
- पंजीकरण सम्बंधित दस्तावेज रखने अनिवार्य
- बैंक पास बुक की फ़ोटो कॉपी अपने पास रखना अनिवार्य
Meri Fasal Mera Byora 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सबसे पहले आपको Meri Fasal Mera ब्यौरा की official वेबसाइट पर जाए. https://fasal.haryana.gov.in/
- इसके बाद आपको पंजीकरण क्लिक करें का आप्शन शो होगा और उस पर क्लिक करें
- इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर ज़ारी के बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद पेज में लिखी हुई सारी जानकारी भरनी होगी
- फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद OTP आपके नंबर पर जाएगा और OTP को भरने के बाद पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा
- तत पश्चात् पेज में चार चरण शो होंगे उन्हें भरना होगा
Meri Fasal Mera Byora 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट कैसे करें
सबसे पहले ऑफिस वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerhome जाएं
- साइड दायें हाथ की तरफ़ दो बॉक्स दिखाई देंगे
- पहला किसान अनुभाग और दूसरा अधिकारी अनुभाग
- किसान अनुभाग पर क्लिक करें
- इसके बाद नया पेज खुल जाएगा
- फिर हरियाणा के किसान वाले टाइटल का दूसरा बॉक्स पंजीकरण प्रिंट(हरियाणा) पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही नए पेज खुलेगा और उस पेज में पूछी गई सारी जानकारी भर दें
- और अंत में प्रिंट करें पर क्लिक करें
- प्रिंट लेने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर प्रिंटर से जुड़ा होना ज़रूरी या उसे PDF में डाउनलोड करें