दोस्तों, अच्छी फसल के इस लेख के ज़रिये आपको भूलेख यूपी(Bhulekh UP) से सम्बंधित जानकारी हासिल होगी. इस लेख के माध्यम से आपको खसरा खतौनी के बारे में भी जानने को मिलेगा.लेख में हम आपको ऑनलाइन खसरा निकलना भी सिखायेंगे. आपसे अनुरोध आपको भूलेख यूपी(Bhulekh Uttar Pradesh) के बारे में सबकुछ जानने के लिए लेख तो अंत तक पढ़ें और बताएं गए निर्देशों का पालन करें.
Bhulekh UP | भूलेख यूपी | khasra khatauni online check UP in hindi | ऑनलाइन खतौनी नकल उत्तर प्रदेश(भूलेख)|Uttar Pradesh Bhulekh in Hindi|UP Bhulekh Khasra Khatauni|upbhulekh.gov.in |यूपी भूलेख|यू पी भूलेख खतौनी| UP Bhulekh Khatauni |यू पी भूलेख नकल खतौनी| UP bhulekh nakal khatauni |bhulekhup|भूलेखयूपी | bhulekh naksha up | भूलेख नक्शा यूपी| Bhulekh Up nic in up
Table of Contents
Bhulekh Uttar Pradesh| भूलेख यू पी| भूलेख किसे कहते है |Bhulekh definition in hindi
भूलेख का अर्थ इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है. भू का अर्थ भूमि से है और लेखा का मतलब भूमि का लेखा-जोखा से है. किसी भी व्यक्ति की भूमि से सम्बन्धी विवरण को भूलेख कहा जाता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए upbhulekh नाम का पोर्टल बनाया है. इसका उद्देश्य लोगों को भूमि से जुड़ी जानकारी को सरलता से प्रदेशवासियों तक पहुंचाना था.
Bhulekh Uttar Pradesh | भूलेख उत्तर प्रदेश क्या काम आता है ?
- भूलेख में भूमि मालिक का पूरा विवरण होता है इसलिए यह अत्यंत ज़रूरी और आवश्यकता दस्तावेज है.
- इसके ज़रिये कोई भी व्यक्ति आसानी से बैंक से ऋण ले सकता है.
- किसान इसके माध्यम से फसल का बीमा का करवा सकता है.
- यह दस्तावेज ज़मीन का बटवारा होने पर भी काम आता है.
उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल क्या है | Up bhulekh Portal
- उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल Up bhulekh Portal को राज्य सरकार ने ज़मीन का विवरण और भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
- इसमें खसरा खौतानी से जुड़ी प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जाता है.
Bhulekh uttar pradesh online suvidha kaise prapt karen | Online khatauni check UP
- यूपी भूलेख | खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन | khatoni Online 2021 upbhulekh.gov.in
- किसी भी व्यक्ति को उत्तर प्रदेश भूलेख की कॉपी डाउनलोड करने के इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा
- वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको ऑनलाइन सुवधाओं की लिस्ट प्राप्त होगी
- इसके बाद आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करना होगा
- फिर आपको नए पेज में कैप्चा कोड भरने का सुझाव दिया जाएगा.
- आपको फ़ोटो में दिखाए गए कैप्चा कोड को भरना होगा.
तत्पश्चात एक नया पेज ओपन होगा जहां को जनपद, तहसील और गांव चुनने को आएगा
इन सब जानकारी को भरने के बाद आपके सामने एक नया टेबल स्क्रॉल होगा
इसके बाद आप नाम के अनुसार या संख्या के अनुसार चीज़े प्राप्त कर सकते हैं
- दोस्तों, आपको हमारे द्वारा भूलेख यूपी के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी.
- हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके के लिए उपयोगी साबित हुई या नहीं.
- आप लोग अपने सुझाव के ज़रिये हमें ज़रूर बताएं.