About Us

Achhifasal.com में आपका स्वागत है. अच्छी फसल को देश के किसानों और खेती-बाड़ी में इच्छुक लोगों के लिए बनाया गया है. इसमें खेती से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराई जाएगी साथ ही सफल किसानों की कहानियां भी लोगों के सामने रखी जायेंगी, जिसे पढ़कर बाकी के किसान या अन्य लोग प्रेरित होंगे और खेती शुरू करेंगे.

इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को फसल, बाज़ार, मौसम, फसल के दाम और सरकारी योजनाओं से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी. इस वेबसाइट का मकसद देश के अन्नदाता की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान करना है. वेबसाइट पर लिखे गए लेख किसानों की आयबढ़ाने में सहयोग करने में सक्षम होंगे. वेबसाइट में कृषि विज्ञान विषय पढ़ने वाले छात्रों का भी ख्याल रखा जाएगा. छात्रों के लिए वेबसाइट पर अलग से कृषि विज्ञान की कैटगरी बनाई गई है जहां छात्र कृषि सम्बंधित परेशानियों का समाधान खोज सकते हैं.

About Me

Alt="Kamal Joshi/ कमल जोशी"

यह वेबसाइट 2020 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं. उनके द्वारा अलग-अलग विषय पर लिखे गए लेख आप नीचे पढ़ सके हैं.

  1. https://roar.media/hindi/main/technology/operation-aurora-china-cyber-attack-on-america
  2. https://roar.media/hindi/main/miscellaneous/mahant-bharatdas-the-most-famous-voter-of-india
  3. https://roar.media/hindi/main/history/martha-gellhorn-first-women-war-reporter
  4. https://cutt.ly/4niNBot
  5. https://prarang.in/rampur/posts/5145/Indias-oldest-human-settlement-with-rock-painting-and-art-dating-back-one-million-years

इस वक़्त कमल जोशी राष्ट्रीय मीडिया चैनल डीडी न्यूज़ के साथ बतौर क्रिएटिव राइटर जुड़े हुए. कमल जोशी दो किताबों का भी संपादन कर चुके हैं. उनके लिंक नीचे दिए गए हैं.

1.https://www.amazon.in/Tumhari-Priyam-Priyamvada-Dixit/dp/938746458X
2.https://www.amazon.in/Ishq-Budget-Hindi-Priyamvada-Dixit-ebook/dp/B088SXC8KN

किसी भी प्रकार के सुझाव और कमियों के लिए आप मेल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सन्देश भेज सकते हैं.