10 करोड़ रुपये की कंपनी
उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले के किसानों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो अमूमन लोगों के बस से बाहर है. हरदोई के किसानों ने 500-500 रुपए जमा कर 5000 हज़ार की लागत से कंपनी की शुरुआत की और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर 10 करोड़ के पार पहुँच गया है. किसानों ने 10 करोड़ रुपये की कंपनी बनाई.‘किसान प्रोड्यूसर कंपनी’ नामक इस को कंपनी को 2017 में रजिस्टर्ड कराया था . इनकी कंपनी किसानों को बीज, खाद और कीटनाशक खुले बाज़ार की तुलना में काफ़ी सस्ते दामों पर उपलब्ध कराती है. इनकी कंपनी की इस ख़ास बात का मुरीद आप भी हो जाएंगे. दरअसल, इनकी कंपनी ब्लाक के बाकी किसानों को सस्ते में बीज, कीटनाशक तो मुहैया कराती ही थी साथ में उन्हें कंपनी का शेयरहोल्डर भी बनाती थी. इसके लिए किसानों को महज़ 500 रुपए का शुल्क अदा करना होता था जिसमें वो खेती का सामान भी खरीद सकते थे. पहले साल को तो किसान कंपनी की लागत भी नहीं निकाल सकें, लेकिन उन्होंने लोगों का विश्वास और भरोसा खूब कमाया. दूसरे साल किसान लगातार जुड़ते गए और तीसरे साल उन लोगों ने 2500 किसानों को कंपनी से जोड़ दिया
10 करोड़ रुपये की कंपनी में दिक्कत का सामना
कंपनी के अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि किसानों को हर स्तर पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी बाज़ार में बीज पर महगाई की मार झेलनी पड़ती है तो कभी कीटनाशकों पर. हमने इसी कमी को दूर करने के मकसद से कंपनी की शुरुआत की. पहले साल हमारे साथ मात्र 800 किसान जुड़ें लेकिन हमने मेहनत की और 3 साल यह आकड़ा 2500 को पार कर गया. ब्लॉक के किसानों को हम हर तरीके की सुविधा प्रदान करते थे. हमारे एक्सपर्ट किसानों के खेतों में जाते और उनकी खेती का मुआयना करते थे और उन्हें हर तरीके की मदद देने का आश्वासन करते थे. हमने किसानों को बीज, खाद और कीटनाशक 20 प्रतिशत के मार्जन पर देने की बजाय दो प्रतिशत पर देना शुरू किया. इससे हम अपने किसानों भाइयों को सस्ते में बीज, खाद और कीटनाशक उपलब्ध कराने लगे और उनकी मदद करने लगे.